सच ही कहा है किसी ने
ज़िन्दगी तो चलती ही रहती है
किसी के साथ होने पर भी
और साथ छोड़ कर चले जाने के बाद भी
कमी तो हर मोड़ पर रहती है
लेकिन उनके होने का एहसास
हर पल रहता है....
वो पल मौत से भी बदतर होता है
जब ये एहसास होता है कि
उनका होना एक एहसास मात्र है
वास्तव में तो वो थें ही नहीं
हम उन्हें सिर्फ महसूस कर सकते हैं
ज़िन्दगी में बहुत लोग आते हैं
लेकिन ना ही कोई उस ज़ख्म को भर सकता है
और नाहीं कोई उस दर्द को कम कर सकता है....
कुछ दाग़ मरने के बाद हीं जाते हैं
लेकिन वो उस पल का एहसास
हर वक़्त दिला जाते हैं
और ये दाग़ ऐसे होते हैं
जो दिखते भी नहीं और छुपते भी नहीं ||||
मुझे ये कविता ज़रूर पढ़नी थी। दिल रो दिया। लेकिन तुम बहादूर हो, फाइटर हो, समझदार हो, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। अगर दुनिया में ईश्वर है तो वो मेरी दुआ ज़रूर सुनेगा, जो मैंने तुम्हारे और सिर्फ तुम्हारे लिए मांगे हैं।
ReplyDelete❤️
ReplyDelete