Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

Memories of Dad

सच ही कहा है किसी ने ज़िन्दगी तो चलती ही रहती है किसी के साथ होने पर भी और साथ छोड़ कर चले जाने के बाद भी कमी तो हर मोड़ पर रहती है लेकिन उनके होने का एहसास  हर पल रहता है.... वो पल मौत से भी बदतर होता है जब ये एहसास होता है कि उनका होना एक एहसास मात्र है वास्तव में तो वो थें ही नहीं हम उन्हें सिर्फ महसूस कर सकते हैं ज़िन्दगी में बहुत लोग आते हैं  लेकिन ना ही कोई उस ज़ख्म को भर सकता है और नाहीं कोई उस दर्द को कम कर सकता है.... कुछ दाग़ मरने के बाद हीं जाते हैं लेकिन वो उस पल का एहसास  हर वक़्त दिला जाते हैं और ये दाग़ ऐसे होते हैं  जो दिखते भी नहीं और छुपते भी नहीं ||||